हापुड़, जुलाई 3 -- सोमवार की रात को सवा दस बजे थाना बाबूगढ़ इलाके में हाईवे किनारे ढाबे पर बेकाबू कार द्वारा रौंदे गए युवक की मौत के मामले में पुलिस 48 घंटे से पीड़ित परिवार की तहरीर का इंतजार कर रही है। अजीतपाल की मौत के बाद परिवार ने आज गांव में अस्थि विसर्जन की। जिसके चलते थाने नहीं पहुंच पाए। हालांकि पुलिस कार चालक के पास तक जा पहुंची है। जो हादसे के बाद ही आधी रात से मय परिवार के घर छोडकर फरार हो गया था। पुलिस ने चालक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर सोमवार देर रात राजा जी ढाबे पर जन्मदिन मना रहे प्रेमी युगल पर एक चालक ने कार चढ़ा दी थी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। वहीं, उसकी प्रेमिका समेत तीन लोग घायल हो गए थे। दिलदहलाने वाली इस वारदात का पुलिस 48 घंटे बाद भी पर्दाफाश नहीं कर सक...