आदित्यपुर, मई 16 -- झारखंड के आदित्यपुर में खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के आरआइटी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका को नींद में कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है। इस हमले में प्रेमी की मौत हो गई और प्रेमिका गंभीर है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा के रहनेवाले भोला उर्फ रितेश बिरुवा (35) बागबेड़ा के रहनेवाले राजेन्द्र मार्डी की पत्नी सीता मार्डी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सीता अपने पति को छोड़ एक साल पूर्व भोला के साथ कुलुपटांगा स्थित उसके आवास पर अपने चारों बच्चों को छोड़ रहने आ गई। इस बात से उसका पति राजेन्द्र काफी परेशान था। मामले को लेकर कई बार राजेन्द्र के साथ भोला ने मारपीट भी की थी। इसके बाद से ही राजेन्द्र मार्डी दोनों को मौत के घाट उतारने का प्लान कर लिया था। बीती...