प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर की एक विवाहिता महिला को प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर पर लूट की झूठी कहानी गढ़ना महंगा पड़ गया। लूट की एफआईआर दर्ज कराने के बाद उसने सोचा कि 18 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर बाद में वह अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। लेकिन पुलिस की जांच में घर के अंदर ही जेवरात मिल गए। कड़ाई से पूछताछ में सच्चाई उजागर होने पर पुलिस ने शुक्रवार को महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर के वीरकाजी गांव निवासी ट्रांसपोर्टर मोहम्मद शाहिद अक्सर काम के सिलसिले में कानपुर रहता है। घर पर उसकी पत्नी आफरीन फातमा व दो नाबालिग बेटियां हैं। आफरीन फातमा ने 22 सितंबर को पुलिस को सूचना दी कि 21 सितंबर की देर रात दो अज्ञात चोर घर में घुसे और गले पर च...