मेरठ, जून 20 -- भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुडकली में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को प्रेमी के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मासूम बच्चों की हत्या करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। गुरुवार को गांव रुडकली में वसीम का पांच साल का बेटा अरहान और एक साल की पुत्री इनाया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बच्चों की मां मुस्कान ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह नाश्ते में चाय व बिस्किट खाकर सो गए थे। दोपहर में दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले। सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और मौके की जांच पड़ताल की। दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। अचानक हुई बच्चों की मौत किसी के गले नहीं उतर रही थी। बच्चों का पिता वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम कर...