पूर्णिया, मार्च 7 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर थाना क्षेत्र के मझुवा हाट पंचायत अन्तर्गत भतोरिया निवासी सईद हत्याकांड की अमौर पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। उसने अपने पूर्व के प्रेमी के साथ मिलकर सईद की हत्या की थी। गुरुवार को अमौर थाना परिसर में बायसी एसडीपीओ अदित्य कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में अमौर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। 26 फरवरी को थाना क्षेत्र के भतोरिया गांव में मकई के खेत में मिले एक 60 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति सईद के शव को लेकर मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर मुख्य आरोपी महिला व एक मोहम्मद मरगूब अहमद को गिरफ...