चतरा, जनवरी 15 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में कौलेशर यादव के पुत्र मनोज यादव को बुधवार को एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल युवक को परिजनों ने बुधवार को ही रात में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों के अनुसार बुधवार देर शाम को इसी थाना क्षेत्र के सिद्दकी गांव निवासी चलीतर प्रजापति के पुत्र रिषू प्रजापति जो अग्निबीर में कॉस्टेबल वह टंडवां गांव स्थित मनोज के घर पहुंचा और उसकी भाभी सोनी देवी के साथ गलत व्यवहार करने लगा। इसी क्रम में जब मनोज ने इसका विरोध किया तो रिशु और उसकी भाभी दोनों मिलकर मनोज पर धारदार हथियार से सर और पेट में वार कर घायल कर दिया...