हापुड़, मई 26 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला भीमनगर निवासी कृष्ण कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2014 को गाजियाबाद जनपद के पतला निवाड़ी निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पीड़ित की पत्नी आए दिन घर से गायब रहती है। पूछने पर झगड़ा करती थी । 9 मार्च 2020 को वह अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई। पीड़ित ने पिलखुवा पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने बरामद कर समझाकर उसके साथ भेज दिया। दो दिन बाद पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई। मायके वालों ने कहा कि अब उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है ढाई लाख रुपये देकर फैसला कर तलाक दे दें , नहीं तो पीड़ित और उसके परिजन को झूठे केस में फंसवा देंगे। पुलिस से शिकायत करने पर महिला परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाया गया जहां से पत्नी उसके स...