प्रयागराज, सितम्बर 24 -- शंकरगढ़ थानाक्षेत्र के फूलतारा गांव के किसान रवि सिंह उर्फ सोनू की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। रवि सिंह की हत्या अनैतिक संबंध में बाधक बनने पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी। इसके बाद शव को कुंए में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी विकास और संध्या सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त खुरपी (खंती), कपड़ा व पत्थर भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, फूलतारा निवासी 32 वर्षीय रवि सिंह उर्फ सोनू 19 सितंबर की रात लापता हो गया था। तीन दिन बाद 22 सितंबर की सुबह खेत में स्थित एक कुंए में रवि का शव उतराया मिला। उसके भाई सूरज सिंह ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक रवि की पत्नी संध्या सिंह का गांव के ही विकास से अवैध संबंध था। रवि सिंह को इसकी ज...