नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में प्रेमी के चक्कर में एक और पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतारा है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गोली मार हत्या कर दी। पुलिस ने पहले वारदात को सामान्य हत्या माना था। 25 अक्टूबर को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्नी चांदनी गौतम की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच में वारदात की परतें खुलती चली गईं। पत्नी और उसके प्रेमी की करतूत सामने आई। पुलिस ने मंगलवार को पत्नी चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी चांदनी गौतम का अफेयर बांदा के रहने वाले बच्चा लाल से चल रहा था। दोनों एक साल से प्रेम-प्रसंग में थे। मिस कॉल से दोनों की दोस्ती हुई और अवैध संबध बन...