संवाददाता, सितम्बर 22 -- राजस्थान के सीकर से प्रेमी संग फरार हुई किशोरी के साथ रविवार रात करीब एक बजे बागपत के गौरीपुर मोड़ के पास कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट का प्रयास किया। इतना ही नहीं कार सवार युवकों ने किशोरी का अपहरण करने का भी प्रयास किया, लेकिन शोर-शराबा होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ पहुंच गई। जिसके बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। लोगों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी होने के बाद बागपत पुलिस ने राजस्थान पुलिस को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद राजस्थान पुलिस बागपत पहुंची और किशारी व युवक को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि शामली के कांधला का रहने वाला एक युवक राजस्थान के सीकर में नौकरी करता है। इसी दौरान उसका 16 वर्षीय किशोरी के...