सासाराम, अप्रैल 27 -- सासाराम जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार को प्रेमी के संग फरार होने से इनकार करने पर प्रेमिका को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद लोक लाज के डर से परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तब चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने युवती की स्थिति चिंताजनक बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से पड़ोस के रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम से चल र...