पाटन, मई 28 -- गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए फिल्म दृश्यम-2 की तर्ज पर अपनी मौत का झूठा नाटक खेलने की खतरनाक साजिश रची। इसके लिए इन दोनों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को अपने कपड़े पहनाकर जला दिया। वारदात का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार रात को परिजनों को अधेड़ शख्स का अधजला शव मिला। उसके कपड़े देखकर पहले तो वे उसे महिला ही समझे लेकिन बाद में साफ हो गया कि वह पुरुष की बॉडी है। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि यह वारदात पाटन के संतालपुर तालुका के जाखोत्रा ​​गांव में हुई। वारदात को लेकर पुलिस ने बुधवार को 21 वर्षीय आरोपी महिला गीता अहीर और उसके 21 साल के प्रेमी भरत अहीर को पालनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्त...