रांची, जून 29 -- खूंटी, संवाददाता। प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है.... यह गीत पटना के बिहटा की शादीशुदा महिला पर सटीक बैठता है। जानकारी के अनुसार खूंटी के मारंगहादा थाना में पटना के बिहटा की एक महिला अपने घर में वाहन चलानेवाले चालक प्रेमी के साथ पति और घरबार छोड़कर खूंटी के मारंगहादा पहुंच गई। महिला के घर से गायब होने पर परिजनों ने उसकी काफी खोज की। परिजनों को सूचना मिली कि महिला चालक के साथ खूंटी के मारंगहादा चली गई है तो परिजन उसे खोजते हुए खूंटी पहुंचे। रविवार को महिला ने जब अपने परिजनों को गांव में देखा तो मारंगहादा थाना पहुंची और पुलिस से अपने परिजनों से बचाने की गुहार लगाई। वहीं परिजनों ने पुलिस से महिला को सौंपने की फरियाद की। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला के निपटारे के प्रयास में जुटी है। प्रेमी के साथ खूंटी के मारंगहा...