मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव से प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को एसडीएम कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। जिसके बाद उसके बयान दर्ज हुए उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। जिस पर अदालत ने उसे उसकी इच्छा पर आजाद कर दिया।पुलिस उसके बताए गए पते पर पहुंचा कर आई। थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव संदलपुर की रहने वाली एक युवती की शादी 23 नवंबर को बघी गोवर्धनपुर के युवक के साथ हुई थी। 28 नवंबर को रात 1 बजे वह बिना बताए अपने मायके संदलपुर से कहीं चली गई। जिसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लगा। तब विवाहिता के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद 5 दिसंबर को विवाहिता थाने पहुंची। जहां उसने अपने प्रेमी के साथ मर्जी से जाना बताया कहा कि वह उसी के साथ रहना चाहती है। वह उसके मायके के गांव का है। विवाहिता ने अपने माय...