मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का पास के ही गांव के लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मौका पाकर लड़की एक सप्ताह पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पंचायतों का दौर चला और थाने में तहरीर देने के बाद लड़के पक्ष पर दबाव डालने के बाद सोमवार सुबह को अचानक लड़की भोजपुर थाने पहुंच गई। इस दौरान माता-पिता से भी लड़की ने बातचीत की। काफी देर समझाने के बाद लड़की बिना कानूनी कार्रवाई के ही अपने माता-पिता के साथ घर के लिए रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...