संवाददाता, जून 28 -- यूपी के मेरठ में एक भाई ने हॉरर किलिंग के इरादे से बहन पर वार कर दिए। मेरठ में मोहकमपुर क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपनी बहन को प्रेमी संग देखकर बहन पर चाकू से हमला बोल दिया। आरोपी ने बहन पर चाकू से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मां ने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार टीपीनगर मोहकमपुर निवासी किशोरी का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों को इसका पता लगा तो उन्होंने रिश्ता करने से इंकार कर दिया। गुरुवार शाम किशोरी प्रेमी के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरान किशोरी के भाई ने उसे देख लिया। बहन के घर आने पर आरोपी भाई ने उस पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। ...