लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- खमरिया, संवाददाता। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के आरोपी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने हत्यारे के कब्जे से युवती के करीब 7 लाख रुपयों के गहने भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शनिवार की सुबह धौरहरा कोतवाली क्षेत्र वाली गांव की नीलम यादव की गला कटी लाश सरसवा के पास बरामद हुई थी। मृतका के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तकनीक और मुखबिर तंत्र का सहारा लेकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी। रविवार की सुबह घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर धौरहरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे,सरसवा चौकी के इंचार्ज विनोद दुबे,महिला आरक्षी स्वाती सोम और आरक्षी लक्ष्मीकांत व सनी यादव ने अनिल पुत्र सुरेश निवासी मरसण्डा थाना लहरपुर जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया। जिसके...