रामपुर, अगस्त 9 -- ससुराल से प्रेमी के साथ फरार होते पकड़ी गई विवाहिता की जिद बरकरार रही। उसकी मर्जी के मुताबिक शुक्रवार को मय बच्चे के उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। वहीं, इसके बाद उसके मायके वाले ससुराल में आ धमके और दहेज का सारा सामान उठाकर ले गए। सम्भल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी करीब चार साल पहले शाहबाद के ओसी गांव में हुई थी। एक बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि शादी से पहले से उसका प्रेम प्रसंग शाहबाद के गांव शेखुपुरा के युवक के साथ था। गुरुवार को प्रेमी युवक अपने साथी के साथ ओसी गांव पहुंच गया। वहां से विवाहिता उसकी बाइक पर बैठकर भाग आई। लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गई और उन्होंने पीछा करके परौता गांव के बाहर उन्हें पकड़ लिया। समझाने पर भी न माने तो उनकी पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तीनों को ढकिया...