अलीगढ़, सितम्बर 7 -- प्रेमी के साथ गई युवती ले गई लाखों का सामान इगलास, संवाददाता। बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली कहना है कि दो सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही संजू पुत्र एदी तहरीर में कहा है कि एदल सिंह अपनी मां के सहयोग से उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि बेटी घर से सोने का मंगलसूत्र, तोड़िया, रेशमी पट्टी, अंगूठी और 50 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई। जब उन्होंने संजू के पिता एदल सिंह से शिकायत की तो एदल सिंह, मुकेश, मोहन, चंद्रवीर, छोटू, कल्लू उनके घर में घुस आए। उन्होंने बेटे को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की और मुकदमा दर्ज न कराने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...