बरेली, जुलाई 10 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पांच बच्चों की मां प्रेम प्रसंग के चलते थाना क्योलडिया के एक गांव के शादीशुदा प्रेमी के साथ चली गई। महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर देकर कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के साथ दबोच लिया और थाना ले आई। लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। पति ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के प्रेमी के साथ पंजाब में धान की रोपनी करने गये थे। वहा से लौटने के बाद आरोपी अक्सर घर में आता जाता रहता था। कुछ दिन पहले दोनों साथ चले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...