मिर्जापुर, मई 20 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा के अपहरण की सूचना पर पुलिस घंटों हलकान रही। पुलिस की जांच में मामला आशनाई का निकला। छात्रा अपने प्रेमी संग टेम्पो में सवार होकर कहीं चली गई थी। छात्रा के बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सोमवार की दोपहर पीआरवी को सूचना मिली कि मड़िहान थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा का बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। सूचना पर पहुंची पीआरवी व मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और अध्यापकों से पूछताछ की। पुलिस ने कालेज के समीप आर्यावर्त बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो मामले का खुलासा हुआ। पु...