कन्नौज, दिसम्बर 21 -- तालग्राम, संवाददाता। प्रेमी के साथ घर से गई किशोरी को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। जबकि सोमवार को न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। तालग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 15 दिसंबर को गुरसहायगंज बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी हुई कि किशोरी गुरसहायगंज निवासी युवक देव गुप्ता के साथ चली गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी क...