महाराजगंज, नवम्बर 25 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को उसके बगल के गांव का एक युवक निचलौल के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने रविवार की शाम आया था। सोमवार को युवती की हालत गंभीर होने पर अस्पताल संचालक उसे अस्पताल के बाहर सड़क के किनारे छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने युवती को निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के आरोपी प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती गर्भवती थी, जिसे इलाज के लिए उसका प्रेमी लेकर आया था। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा को दोपहर में राहगीरों से सूचना मिली कि एक युवती को कस्बे में सड़क के किनारे घायल अवस्था में छोड़ दिया गया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को निचलौल सीएचसी पहुंचाई, जहा...