हापुड़, सितम्बर 14 -- ममता का दामन वह छांव है जहां बच्चा सबसे सुरक्षित महसूस करता है। पर गढ़ के ब्रजघाट में मां ने ही अपनी मासूम बच्ची का गला घोंट जंगल में फेंक दिया। सोमवार देर रात को चार वर्षीय बच्ची को मां और उसके प्रेमी ने जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा, गला दबाकर मरा समझकर वहीं फेंका। लेकिन मासूम की किस्मत ने उसका साथ दिया और राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल बच्ची को उपचार के बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सुपुर्द किया गया, जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। सोमवार रात को ब्रजघाट के जंगल क्षेत्र में बच्ची होश में आई और एक चाय के खोके पर पहुंच गई। शरीर पर चोटों के निशान थे और वह दर्द से कराह रही थी। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को स्वास्थ्...