एक प्रतिनिधि, मई 15 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले से अवैध संबंध में हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। कन्हौली थाना क्षेत्र के पिपरा दादन में बीते दिनों मिली अज्ञात महिला के शव का पुलिस राज खोल दिया है। भुतही थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव निवासी सुंदर देवी की हत्या उसकी बहू ने ही की थी। दरअसल, सास ने बहू को अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था। भांडा फूटने के डर से बहू आशा देवी और उसके प्रेमी बृजकिशोर पासवान उर्फ बृजनाथ ने सास को गला दबाकर मार दिया, फिर सरेह में फेंक दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद की टीम ने अज्ञात शव के रहस्य से पर्दा उठाते हुए आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सरवरपुर गांव के ही रहने वाले हैं। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-2 ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि 4 मई को ...