लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज में गुरुवार को प्रेमी के शादी करने से मना करने पर युवती ने खुद को आग लगा ली। चीख पुकार पर परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो आग देख उनके होश उड़ गए। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाकर उसे ट्रामा सेंटर ले गए। जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। ठाकुरगंज निवासी युवती के भाई के मुताबिक उसकी 30 वर्षीय बहन का प्रेम प्रसंग एक वर्ष से गोसाईंगंज निवासी प्रापर्टी डीलर से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। अचानक युवक ने बहन से दूरी बना ली। कुछ दिन पहले उसने शादी करने से मना कर दिया। तब से बहन परेशान रह रही थी। भाई के मुताबिक गुरुवार को वह काम पर चले गए। मां घरेलू काम में व्यस्त थीं। इस बीच बहन ने खुद को आग लगा ली। शोर सुनकर मां दौड़ी तो बहन को जलता देख उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। किसी तरह आग बुझाकर ...