चंदौली, मई 2 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी होने की भनक मिलते ही उसकी प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गयी। देखा कि घर पर युवक की शादी की तैयारी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। दूल्हा शादी के लिए हल्दी लगवा रहा है। यह देख उसकी प्रेमिका ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद डायल 112 नंबर को फोन किया। और युवक पर उसे धोखा देकर दूसरे से शादी रचाने का आरोप लगाया। थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक गुजरात की एक बिस्कुट फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। उसी में बलिया जिले की युवती भी काम करते थी। युवती का आरोप है कि साथ में काम करने के दौरान विगत चार वर्ष पूर्व दोनों में प्यार हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि युवक द्वारा उससे शादी करने का वादा करके शारीरिक संबंध भी बनाया। इधर एक माह से वह अपने घर आया था और उसका फोन भी न...