हाथरस, जुलाई 31 -- यूपी के हाथरस जिले के एक गांव निवासी किशोरी को उसी के गांव का युवक बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने उसे बरामद भी कर लिया, लेकिन अब किशोरी उसी युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। इसके लिए किशोरी बागी बन गई और परिवार वालों से भी लड़ गई। जब किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने ले जाया जा रहा तो किशोरी ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल किशोरी जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया, लेकिन किशोरी अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है। इसको लेकर परिवा...