हापुड़, सितम्बर 9 -- मोहब्बत की खातिर अक्सर लोग गुनाह कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हापुड़ से सामने आया है। यहां एक महिला प्रेमी की खातिर बच्चों और परिवार तक को भूल गई। उसने प्रेमी संग मिलकर कुछ ऐसा प्लान किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। हैरान कर देने वाली तो यह है कि किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने बहू का चेहरा बेनकाब कर दिया। दरअसल एक घर में महिला ने प्रेमी संग मिलकर चोरी कर डाली। घर वालों को लगा किसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया होगा लेकिन हकीकत में कुछ और ही थी। पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी किए गए एक लाख 97 हजार पांच सौ रुपये, छह लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिए हैं। ग्राम पिपलैड़ा निवासी इस्माइल ने धौलाना थाने में 20 अगस्त को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि 1...