बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- पति, पत्नी और वो... इन दिनों शादी के बाद होने वाले अफेयर में मर्डर का एक सिलसिला चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद अब बिहार के नालंदा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही जहर देकर मार दिया। वारदात गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव की है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पूरी साजिश रचकर यह मर्डर प्लान किया। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से मामले की पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव निवासी 34 वर्षीय शंकर चौधरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के भाई मंटू चौधरी ने बताया कि शंकर की पत्नी करीब 8 महीने पहले अपने प्रेमी संग बच्चों को लेकर फरार हो गई थी। पति ने उसे कई बार फोन कर वापस बुलाने की कोशिश की, म...