अमरोहा, फरवरी 15 -- अमरोहा। युवक ने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आपत्तिजनक हालत में उसका वीडियो बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर घबराई किशोरी ने इस बात का जिक्र मुंहबोले भाई से किया तो उसने वीडियो डिलीट कराने का भरोसा दिया। किशोरी का आरोप है कि बदले में ढाई लाख रुपये ले लिए। जानकारी पर परिजनों ने शहर कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मामला शहर के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाली एक किशोरी का प्रेम प्रसंग शहर में रहने वाले शादीशुदा युवक के साथ चल रहा था। आरोप है कि प्रेमी ने आपत्तिजनक हालत में किशोरी का वीडियो बना लिया। जिसका सहारा लेकर बाद में वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो वायरल करने की प्रेमी की धमकी पर परेशान किशोरी ने यह बात शहर के दूसरे...