सीतापुर, अगस्त 10 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत अम्हापुरवा के मजरा किशनपुर में एक युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब गांव में ही रहने वाली उसकी प्रेमिका को हुई तो उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्हापुरवा मजरा किशनपुर निवासी अमित (20) पुत्र केशन ने अपने घर के बाहर लगे आम के पेड़ में फंदे पर लटक कर जान दे दी। अमित के आत्महत्या किए जाने की सूचना पाकर अमित के घर के पास में रहने वाली रागिनी उर्फ बबली (19) पुत्री अंबिका दोपहर को घर से बाहर निकली और पास में मुंशी वर्मा के खेत की मेड़ पर लगे आम के पेड़ में रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ...