कानपुर, अगस्त 3 -- गोविंद नगर में प्रेमी के बात करने से मना करने पर युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। गोविंद नगर निवासी 23 वर्षीय युवती ने दिल्ली स्थित एक मॉल में नौकरी करती थी। उनके परिवार में मां-पिता और दो बहनें हैं। परिजन ने बताया कि तीन दिन पहले ही वह दिल्ली से आई थी। शनिवार को वह घर के पास ही रहने वाली बड़ी बहन के घर गई थी। जहां दिन में तीनों बहनों ने मिलकर पार्टी की। रात में वह खाना खाने के पहले ही घर लौट आई। देर रात बड़ी बहन ने उसे बुलाया लेकिन वह नहीं गई। रविवार सुबह परिजन सोकर उठे तो उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। गोविंद नगर कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि युवती अपने साथ पढ़ने वाले युवक से प्रेम करती थी। इस बी...