रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादीशुदा महिला के इस कदम से पुलिस भी हैरान हो गई। प्रेमी के मोबइाल फोन के स्विच ऑफ करने पर शादीशुदा महिला की इस हरकत से पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर गांधी पार्क में एक नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। नर्स को पार्क में पड़ा देख ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मी जिला अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के अग्रसेन चौक में तैनात ट्रैफिक महिला कर्मी नीतू बिष्ट को ई-रिक्शा चालकों ने गांधी पार्क में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में महिला के पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर वह अपने साथी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच...