नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- सोशल मीडिया से दोस्ती, प्यार, धोखा, क्राइम की खबरें आपनी पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन यह खबर सबसे अलग है। घर वालों से डांट पड़ने पर दसवीं की छात्रा अपने प्रेमी से मिलने मुजफ्फरपुर से इंदौर के लिए भाग चली। लेकिन, गजब की समझदारी दिखाते हुए बॉयफ्रेंड ने ना सिर्फ उसे सुरक्षित किया बल्कि कानून तौर तरीके अपनाते हुए घर वालों के पास पहुंचवा दिया। उसकी समझदारी से लड़की के माता पिता भी काफी खुश हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद ऑनलाइन प्रेम परवान चढ़ा और मुजफ्फरपुर से 10वीं की छात्रा अपने प्रेमी से मिलने ट्रेन से इंदौर पहुंच गई। लड़की गायब होने पर परिवार वाले परेशान हो गए। अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी तलाश करते करते परिजन थक गए लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। लोकलाज के डर से परिजनों ने मामले को छिपा...