गोपालगंज, अगस्त 13 -- -युवती यूपी व युवक कुचायकोट के विश्वंभरपुर का रहने वाला -इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, परिवार से अलग एक साल से रह रहे थे साथ कुचायकोट। एक संवाददाता शादी का वादा कर एक युवक ने अपनी प्रेमिका से नाता तोड़ लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने उसे कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया। युवती ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और बिहार के विश्वंभरपुर थाने के एक गांव के युवक से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। यह पहचान जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों अपने-अपने परिवार को छोड़कर पहले थावे में एक रिश्तेदार के यहां रहे, फिर कुचायकोट में किराए के मकान में करीब एक साल तक साथ रहे। इस दौरान युवक बीच-बीच में अपने घर जाता था। युवती के बार-बार शादी के लिए दबाव डालने पर युवक ने इनकार कर दिया और उसे छोड़ दिया। पीड़िता...