जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर।सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक युवती अचानक हाइटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई युवती को नीचे उतरने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसने किसी की नही सुनी। युवती का आरोप है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसे धोखा दिया है। वह कहती रही कि जब तक उसका प्रेमी सामने आकर उसे मना नहीं लेता, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने का प्रयास किया। एक युवक को भी पोल पर चढ़ाकर युवती को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। इधर, पुलिस और स्थानीय लोग लगातार उसे समझाने-बुझाने में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...