पीटीआई, अक्टूबर 20 -- यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यार में धोखा खाकर एक महिला ने ऐसा कदम उठाया कि पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, प्रेमी द्वारा ठुकराए जाने पर एक 35 वर्षीय महिला ने अपने पुलिस चौकी में ही अपनी कलाई की नस काट ली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना पिसावां थाना क्षेत्र के कुतुबनगर पुलिस चौकी की है। पुलिस के मुताबिक महिला पूजा मिश्रा अपने प्रेमी आलोक से मिलने पहुंची थी। आलोक उसका पति का भतीजा बताया जा रहा है। जब उसने पूजा के साथ रिश्ता आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया तो आहत होकर पूजा ने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार पूजा की शादी नौ साल पहले वीरेंद्र नाम के व्यक्ति से हुई थी और उसके दो बेटे है...