समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर टारा गांव में बुधवार को प्रेमिका की मौत होने पर उसके मायके वालों ने शव को प्रेमी युवक के घर पर रख हंगामा किया। इस दौरान न्याय को लेकर कल्याणपुर पूसा मुख्य सड़क को मधुरापुर टारा के समीप जाम कर दिया। मृतक की पहचान मधुरापुर टारा गांव के वार्ड चार निवासी जगदीश भंडारी के पुत्री दीपा कुमारी(25) के रूप में हुई। वही इस मामले को लेकर मृतक लड़की के पिता जगदीश भंडारी ने बताया कि वर्ष 2018 में वे अपनी लड़की दीपा की शादी मुजफ्फरपुर के सरमसपुर गांव में किया था। शादी के 10 दिन के बाद जब मेरी पुत्री अपने मायके आई तो गांव की ही वार्ड 6 निवासी अनुज कुमार मेरी पुत्री को बहला फुसला कर दिल्ली ले भागा। वही उन्होंने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात बताई। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच सामा...