वाराणसी, जून 22 -- पिंडरा, संवाद। मरुई (सिंधोरा) में एक युवक के घर रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसकी कथित प्रेमिका की लाश फंदे से लटकती मिली। युवती के पिता का आरोप है कि युवक और उसके घरवालों ने बेटी का अपहरण कर हत्या की है। तहरीर के आधार पर सिंधोरा पुलिस छानबीन में जुटी है। युवक और उसके परिजन घर छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला बता रही है। पड़ोसियों के अनुसार युवती रविवार सुबह युवक के घर पहुंची और शादी का दबाव बनाने लगी। युवक और उसके परिजनों ने इनकार कर दिया। इसपर उसने खुद को एक कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। घटना के बाद युवक और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से शव उतारा। उधर, युवती के पिता का आरोप है कि बेटी सुबह युवक के घर की ओर से जा रही थी। इस बीच युवक और उसके परि...