लखनऊ, मई 1 -- निशातगंज के पास स्थित भीखमपुर में प्रेमी के घर में बुधवार को युवती का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। युवती के गले पर तार से कटे का निशान मिला है। घटना के बाद प्रेमी फरार हो गया। युवती के पिता की तहरीर पर महानगर कोतवाली में दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में फांसी पर लटकने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपित प्रेमी की तलाश कर रही है। हजरतगंज निवासी 24 वर्षीय युवती बीकॉम करने के बाद दरोगा भर्ती की तैयारी कर रही थी। पिता के मुताबिक बेटी रोज की तरह बुधवार सुबह 10 बजे अलीगंज स्थित कोचिंग के लिए निकली थी। दोपहर 3:30 बजे महानगर के भीखमपुर में किराए के मकान में रहने वाला बैडमिंटन कोच पवन बरनवाल निशातगंज में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली उनकी भतीजी के पास पहुंचा। पवन न...