पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पूरनपुर। युवती को बहला फुसलाकर ले जा रहा युवक महिलाओं के देख लेने पर उसे छोड़कर भाग गया। युवती की मां उसे प्रेमी के घर छोड़ने जा रही थी। आरोप है प्रेमी और उसके परिजनों ने महिला और उसकी बेटी की पिटाई लगा दी। तंमचा दिखाकर जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पिता पुत्र सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि लगभग 15 दिन पहले गांव का रहने वाला सौरभ पुत्र लक्ष्मण उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जा रहा था। गांव की महिलाओं के देख लेने पर सौरभ युवती को छोड़कर फरार हो गया। 26 सिंतबर को महिला अपनी बेटी को लेकर सौरभ के घर गई। आरोप है कि सौरभ, उसके भाई और माता पिता ने महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। आरोप है छेड़छाड़ करते हुए उनकी बेटी को तमंच...