बरेली, दिसम्बर 10 -- नवाबगंज। एक युवती का अपने रिश्ते के मामा से प्रेम प्रसंग हो गया। उसके परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उसपर बंदिशें लगा दी। बुधवार को वह प्रेमी के घर पहुंचकर उससे शादी की जिद पर अड़ गई। सूचना पर पहुंचे उसके माता-पिता ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह हंगामा करने लगी। परिजनों ने इसकी खबर पुलिस को दी तो डायल 112 पुलिस प्रेमी प्रेमिका को थाने ले आए। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक युवक गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। उसकी बड़ी बहन का विवाह जनपद पीलीभीत के एक गांव में विवाह हुआ है। कुछ माह पूर्व उसके बहनोई की मौत हो गई थी। तब वह एक माह तक अपनी मां के साथ बहन के घर रहा था। इसी बीच उसका बहन के जेठ की बेटी से प्रेम प्रसंग हो गया। जिसकी खबर युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसपर बंदिशें लगा दीं। इसके...