बरेली, अक्टूबर 9 -- नवाबगंज। एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच कर उससे शादी की जिद पर अड़ गयी। प्रेमी ने उससे शादी करने से मना किया तो प्रेमिका ने उसके घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में परिजनों ने उसे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए हैं। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती भोजीपुरा के एक मेडिकल कालेज में ओटी की छात्रा है। डेढ वर्ष पूर्व उसकी जनपद पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गयी। युवक बरेली के एक मेडिकल कालेज में ओटी का छात्र है। वह दोनों एक दूसरे को दिल बैठे और विवाह कर साथ जीने मरने की खूब कसमें खायी। लेकिन अब प्रेमी अपने वादे से मुकर गया। जिससे ...