बिजनौर, अक्टूबर 15 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में युवती शादी से एक माह पूर्व अचानक अपने प्रेमी के घर जा धमकी और प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। प्रेमी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी। युवती के लिखित देने पर प्रेमी के साथ चली गई। सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली के आवास विकास पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गांव निवासी एक युवती की लगभग एक माह बाद शादी तय है, लेकिन मंगलवार को युवती गांव निवासी अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और विवाह की जिद करने लगी। परिवार के मना करने पर भी वहीं बैठी रही। प्रेमी के परिजनों ने स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर युवती को समझाने का प्रयास किया। युवती के परिजनों ने भी उसे समझाने का प्रयास ...