रुडकी, जुलाई 13 -- प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमिका उसके घर ही पहुंच गई। प्रेमी से मिलने की बात कही, तो परिवार के लोगों ने युवती को धक्के देकर बाहर निकाल दिया। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। युवती, युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है। रविवार को कोतवाली रुड़की में एक युवती पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन से युवक उसका फोन भी नहीं उठा रहा है। इस बात से परेशान होकर वह उसके घर ही पहुंच गई। युवक के परिवार के लोगों ने उससे कुछ बात करने के बजाए उसे घर से बाहर कर दिया। युवक से भी उसे मिलने नहीं दिया। युवती का कहना है कि युवक के परिवार के लोग उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहता है। इस कारण ही युवक को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है। वह युवक से ही शादी करेगी। युवक भी उससे प्यार कर...