बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- बाराबंकी। अंतर जातीय विवाह में परिवारों के बाधा बनने पर युवती गुरुवार को अपने प्रेमी के घर थाना जहांगीराबाद पहुंच गई। वह प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी। लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। जिससे विवाद बढ़ गया। मामला थाने तक पहुंच गया। युवक व युवती के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुलवाया। इसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। सफदरगंज थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती के घर के सामने ही अपने रिश्तेदार के यहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के युवक भी रहता था। दोनों अलग-अलग जाति के थे लेकिन उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में उनके बीच प्रेम संबंध हो गए। लेकिन दोनों की जाति अलग होने से उनके परिजन तैयार नहीं थे। जिसके बाद युवक अपने घर चला गया। गुरुवार को युवती अपने प्रेमी के घर थाना जहांगीराबाद क्षेत्र...