रामपुर, जून 30 -- मसवासी। प्रेम-प्रसंग के चलते रविवार को कस्बे में जमकर हंगामा खड़ा हो गया। एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई। प्रेमी की पत्नी ने प्रेमिका को कमरे में बंद कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पत्नी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। घटना कस्बे के एक मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि महिला का कस्बे के ही युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को महिला मौका देखकर प्रेमी के घर पहुंच गई लेकिन प्रेमी घर पर नहीं मिला। घर पर मौजूद युवक की पत्नी ने प्रेमिका को देखा तब उसका गुस्सा भड़क गया। गुस्साई पत्नी ने प्रेमिका को कमरे में बंद कर दिया और शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तनाव बढ़ता देख युवक की पत्नी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर चौकी ले गई। समाचार...