गंगापार, जून 29 -- शाम तीन बजे के लगभग मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मनु का पुरा गांव के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब मांडा के चिलबिला बाजार से पहुंची एक किशोरी अपने प्रेमी के घर में घुस गई। कहा कि वह अब युवक से शादी कर चुकी है, अब वह ससुराल में रहना चाहती है। किशोरी की हरकत देख युवक के परिजन परेशान हो गए। किशोरी व युवक के परिजनों की बीच जब बात बढ़ी तो लड़की ने हाथ में बोतल भरा पेट्रोल शरीर पर छिड़क लिया। आग लगाने जा रही थी कि इसी बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को फोन कर जानकारी दी तो मेजा पुलिस महिला पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी कर लड़की को थाने उठा ले गई। हंगामा देख प्रेमी घर से भाग गया। चर्चा रही कि वर्ष भर पहले मांडा के चिलबिला बाजार से एक किशोरी अपने मामा की बेटी के घर मनु का पुरा गांव पहुंची थी, इसी बीच पड़ोस में रहन...