मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- इंटरमीडिएट की छात्रा का पड़ोसी गांव के वेल्डर के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार देर रात छात्र प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की जिद करते हुए धरना दे दिया। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर मुरादाबाद हाईवे स्थित गांव निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा का पड़ोसी गांव के निवासी वेल्डर के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वेल्डर छात्र के साथ निकाह करने का वादा करता चला आ रहा था लेकिन टालमटोल कर रहा था। शनिवार देर शाम प्रेमी के घर पहुंची और शादी की जिद करते हुए धरना देकर बैठ गई। ग्रामीणों ने पहले तो युवती को काफी समझाया लेकिन जब उसने जिद नहीं छोड़ी तो सभी ने प्रेमी युगल का निकाह कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...